IPL 2025: डबल हेडर के पहले मैच में भिड़ेंगे RR और PBKS, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 59वें मैच में भिड़ेंगे RR और PBKS
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। दिन के पहले और सीजन क 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की मेजबानी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम करने वाला है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी।
एक सप्ताह के ब्रेक के बाद दोनों टीमें मैदान में दहाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल पर श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की हालत काफी अच्छी है। टीम फिलहाल 7 जीत के साथ अंक तालिका के तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अभी 9वें स्थान पर है और वह पहले ही प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। अब इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन पंजाब की हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स 29 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन 29 मैचों में पंजाब किंग्स ने 11 मौकों पर जीत हासिल की है। वहीं, 17 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को सफलता मिली है। जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।
पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में सवाई मानसिंह की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। जिसका मतलब है कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने में काफी दिक्कत होने वाली है। इस मैदान पर जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180-190 रनों का टारगेट काफी होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल।
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर , जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन सिंह।
Created On :   18 May 2025 2:15 AM IST