IND vs SA ODI: रांची वनडे में इतिहास रचेगी RO-KO की जोड़ी, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के कीर्तिमान को करेंगे ध्वस्त

डिजिटल डेस्क, रांची। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज आगाज हो रहा है। पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली नया कीर्तिमान रचेंगे। दोनों एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। रो-को की यह जोड़ी सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी।
दरअसल, राहुल द्रविड़ और सचिन ने एक साथ 391 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रोहित और विराट की जोड़ी ने भी इतने ही मैच साथ खेले हैं। रांची वनडे दोनों का साथ में 392वां मैच होगा।
बता दें कि सचिन के अलावा द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ 367 मैच खेले हैं। उनकी जोड़ी इस मामले फिलहाल दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर सचिन और अनिल कुंबले की जोड़ी है जिन्होंने साथ में 367 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर 341 मैच के साथ सचिन और गांगुली की जोड़ी है। पांचवे नंबर पर कोहली और रविंद्र जडेजा हैं, दोनों ने एक साथ 309 मैचों टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया की कोशिश इसको जीतकर टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने की होगी। विराट और रोहित के आने से भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप मजबूत हुई है। दोनों सुपरस्टार्स के फैन भी अपने चहेते प्लेयर को मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं। सीरीज के शेड्यूल पर नजर डालें तो पहला मैच रांची जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रायपुर में 3 दिसंबर को और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
Created On :   28 Nov 2025 9:29 PM IST













