IND vs SA ODI Series: 'रोहित और विराट जैसा अनुभव कहीं नहीं, उनका वर्ल्डकप खेलना...', टीम इंडिया के कोच का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और 2027 वनडे वर्ल्डकप में उनके खेलने को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई हैं। इस बीच टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल का बड़ा बयान सामने आया है। रोहित और कोहली के वर्ल्डकप खेलने को लेकर उन्होंने कहा कि वे दोनों इस मेगा इवेंट को खेलने में पूरी तरह सक्षम हैं। मोर्केल ने यह बात साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले की है।
यह भी पढ़े -रांची वनडे में इतिहास रचेगी RO-KO की जोड़ी, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के कीर्तिमान को करेंगे ध्वस्त
ऐसा अनुभव और कहीं नहीं
टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा, "वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है, वे दोनों बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वो जब तक मेहनत करते हुए फिटनेस बरकरार रखेंगे, तब तक जरूर खेल सकते हैं। मुझे हमेशा अनुभव पर भरोसा रहा है और ऐसा अनुभव आपको कहीं और नहीं मिल सकता। उन्होंने कई ट्रॉफी जीती हैं, जानते हैं बड़े टूर्नामेंट्स में कैसे खेला जाता है तो वर्ल्ड कप में वो जरूर खेल सकते हैं।"
मोर्केल ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह भी रोहित और विराट के खिलाफ खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, "उनके खिलाफ गेंदबाजी के बाद कई बार मेरी रातों की नींद हराम हुई। बतौर एक गेंदबाज मैं जानता हूं उनके खिलाफ खेलने के लिए किस स्तर का अभ्यास चाहिए होता है। मैं इस बात के समर्थन में हूं कि रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलें।"
यह भी पढ़े -एक महीने से नहीं खेला कोई मैच, फिर भी नंबर वन बैटर बने रोहित, टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
अच्छी फॉर्म में दोनों खिलाड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो रोहित हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने तीन में से दूसरे और तीसरे मुकाबले में एक अर्धशतक और एक शतक लगाया था। वहीं विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों में तो बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी।
बात करें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तो इसका आगाज 30 नवंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।
Created On :   28 Nov 2025 9:50 PM IST













