- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र...
Chandrapur News: चंद्रपुर के सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र में आतंक मचाने वाली उस खूंखार बाघिन का शावक पिंजरे में कैद

- एक साथ तीन महिलाओं पर शावकों के साथ बाघिन ने किया था हमला
- तेंदूपत्ता संकलन के लिए गई महिलाओं में घटना के बाद दहशत
Chandrapur News सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के सिंदेवाही उपक्षेत्र के नियतक्षेत्र डोंगरगांव में तीन महिलाओं पर हमला कर अपना निवाला बनाने वाली बाघिन को वनविभाग ने पिंजराबंद किया था।
शुक्रवार को इसी बाघिन के नर बछड़े को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरा में कैद किया है। बताया गया कि 10 मई को सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के सिंदेवाही उपक्षेत्र के नियतक्षेत्र डोंगरगांव में मेंढा निवासी कांताबाई बुधाजी चौधरी (66), सारिका शालिक शेंडे (49) तथा शुभांगी मनोज चौधरी (30) जंगल मंे तेंदूपत्ता जमा करने गए थे। दौरान कक्ष क्रमांक 1355 में उन पर बाघिन ने हमला कर तीनों को निवाला बनाया था। इस घटना के बाद तत्काल ट्रैप कैमरे व लाइव कैमरा लगाए गए। उसके आधार पर बाघिन की हलचल पर नजर रखकर उसे 13 मई को बेहोश कर पिंजराबंद किया था।
शुक्रवार 16 मई को डोंगरगांव नियतक्षेत्र कक्ष क्र. 1360 में डॉर्ट कर बाघिन के एक शावक को अजय मराठे ने बेहोश कर पिंजराबंद किया। इसके लिए राकेश सेपट, सहायक वनसंरक्षक एम.बी.चोपडे, पशुवैद्यकीय अधिकारी रविकांत खोब्रागडे, बायोलाॅजीस्ट राकेश अहुजा के मार्गदर्शन में सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक एन.टी.गडपायले, क्षेत्र सहायक पी.एस.मानकर, वनपाल के.डी.मसराम, चिकाटे, सचिन चौधरी, विवेक फुलझेले आदि ने सहयोग किया। इस मुहिम में 62 वन कर्मचारियों के पथक ने गश्त लगाकर बाघिन के सनियंत्रण के लिए 64 कैमेरा ट्रैप व 8 लाइव कैमरे लगाए गए थे। इस कैमरे की मदद से बाघिन की हलचल पर नजर रखी जा रही थी। बाघिन के अन्य शावकों की तलाश लेकर उन्हें पिंजराबंद करने की मुहिम शुरू है।
Created On :   17 May 2025 6:03 PM IST