Chandrapur News: बाइक चोरी की और उसके कलपुर्जे अलग-अलग कर बेच रहा था , पकड़ा गया

बाइक चोरी की और उसके कलपुर्जे अलग-अलग कर बेच रहा था , पकड़ा गया
  • कटर मशीन की सहायता से बाइक के टुकड़े किए
  • आरोपियों गुनाह कबूल किया

Chandrapur News चेारी की बाइक के टुकड़े कर उसे बेचने वाले आरोपियों को शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 57 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई की।

शहर थाना अंतर्गत भिवापुर वार्ड निवासी महेश गौतम काले (36) ने 20 अगस्त को शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसने अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रं. एमएच 34 यू 5214 को घर के बाहर पार्क किया था। किंतु सुबह उठकर देखा तो उसकी बाइक चोरी हो गयी थी। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में भिवापुर वार्ड निवासी सुमित शांताराम अमराजवार (28), तनवीर कादीर बेग (25) ने बाइक चोरी का गुनाह कबूल किया। उन्होंने यह बाइक पडोली निवासी सत्तार शमी खान (32) को बेची थी।

सत्तार ने कटर मशीन की सहायता से बाइक के टुकड़े कर कुछ टुकड़े भिवापुर वार्ड निवासी जाकीर कासम शेख (31) को बेचे हैं। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के पास से हीराे होंडा स्प्लेंडर क्रं. एमएच 34 यू 5214 के टुकड़े, एक पुरानी डीलक्स कंपनी की दोपहिया के कटे हुए टुकड़े और लोहे काटने की कटर मशीन ऐसे कुल 57,000 रुपए कीमत का माल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर थानेदार निशिकांत रामटेके के नेतृत्व में एपीआई राजेंद्र सोनवणे, पीएसआई दत्तात्रय कोलते, विलास निकोडे और अपराध शाखा की भावना रामटेके, सचिन बोरकर, संजय घाटे, लक्ष्मण रामटेके, निकेतश ढेंगे, जावेद सिद्दीकी, कपूरचंद खरवार, रुपेश पराते, विक्रम मेश्राम, योगेश पिदुरकर, नीलेश ढोक, सारिका गौरकार, दीपिका झिंगरे आदि ने की है।

Created On :   30 Aug 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story