गाजियाबाद : मजदूरों में हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत 6 घायल, ट्रैक्टर पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद
गाजियाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना इलाके में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठने को लेकर विवाद हो गया, जिसको लेकर हाथापाई हो गई। यह विवाद इतना बढ़ा कि एक मजदूर की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, विवाद बंगाल और सहारनपुर के मजदूरों के बीच हुआ। यह सभी मजदूर दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मजदूरों के काम से वापस आते समय ट्रैक्टर पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस को जानकारी मिली कि पंचलोक गांव में मजदूरों के बीच विवाद हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 6 मजदूरों को गंभीर चोट लगी है।
एसीपी लोनी के मुताबिक, सभी मजदूर दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे हैं। बुधवार शाम काम खत्म होने के बाद ट्रैक्टर पर बैठने को लेकर बंगाल और सहारनपुर के मजदूरों के बीच विवाद हो गया, जिसमें सहारनपुर के मजदूरों ने बंगाल के मजदूरों को पीट दिया।
यह सभी मजदूर थाना क्षेत्र के पंचलोक गांव में रहते हैं। वापस पहुंचने पर बंगाल के मजदूरों ने इकट्ठा होकर सहारनपुर के मजदूरों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें 6 लोग घायल हुए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नदीम नाम के मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक दर्जन संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 10:35 PM IST