खेल: यूएई महिला टीम ने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट करके बनाया अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। बैंकॉक में शनिवार को महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट कर दिया। यह महिला या पुरुष टी20 में पहली बार है जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट किया है। इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रनों पर ढेर करते हुए 163 रनों की जीत हासिल कर ली। कतर की 7 बैटर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और यह मुकाबला 27.1 ओवर में ही समाप्त हो गया।
चूंकि यूएई की भी आठ बैटर के खाते में डक आया इसलिए इस मैच में कुल 15 बैटर डक हुए जो कि किसी महिला टी20 में सर्वाधिक है।
पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने के बाद यूएई की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की, जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली। यूएई का स्कोर जब 192 रन हुआ तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फैसला किया। हालांकि टी20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए दोनों बैटर ने पवेलियन का रुख किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर आउट होती चली गईं। जिसके बाद यूएई को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया।
ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी20 में अपना तीसरा शतक बनाया। सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके चलते यूएई ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया। ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े। 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े। यूएई का 192 का स्कोर महिला टी20 में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया।
जवाब में कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई, सिर्फ़ तीन बैटर ही स्कोर कर पाईं जबकि सिर्फ एक ही बैटर पांच से अधिक का स्कोर बना पाईं। सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमानुएल ने सर्वाधिक 20 स्कोर बनाया। उनके सामने पहले चार विकेट गिरे और आठवें ओवर में जब वह रनआउट हुईं तो इसके बाद कतर की पारी सिर्फ 20 गेंद और चल पाई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 7:30 PM IST