दीपावली से पहले दमोह में अनोखी पहल, स्व-सहायता समूह की महिलाएं बनीं 'धनवान'

दमोह, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के त्योहार से ठीक पहले मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जिला प्रशासन ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को मजबूत करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। यहां 11 से 20 अक्टूबर तक चल रहे दस दिवसीय मेले में स्व-सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी करीब 80 महिलाओं ने दुकानें सजाई हैं।
ये महिलाएं शहरी और ग्रामीण स्तर पर दीपावली से जुड़ी सामग्री बेचकर न केवल अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी कायम कर रही हैं। मेले में बांस की टोकरियां, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के दीप, जैविक उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प बाजार मूल्य से 30-50 प्रतिशत कम दामों पर बिक रहे हैं, जिससे ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
दमोह जिले में एसएचजी की महिलाओं ने इस मेले को अवसर के रूप में लिया है। पहले दिन से ही बिक्री शुरू हो गई, और तीन दिनों में कई समूहों ने 5,000 से 10,000 रुपए तक कमा लिए। एक समूह की सदस्य राधा बाई ने कहा, "मैं तीन दिनों से उत्पाद बेच रही हूं और 5,000 रुपए कमा चुकी हूं। हम जैविक उत्पाद और दीप बेच रहे हैं। हम पीएम मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के आभारी हैं। मैं पहले घर पर रहती थीं, अब सशक्त महसूस कर रही हूं।"
राधा बाई जैसी कई महिलाओं का अनुभव दर्शाता है कि यह मेला न केवल आर्थिक लाभ दे रहा है, बल्कि उनकी जीवनशैली में भी बदलाव ला रहा है।
एक अन्य महिला ने बताया, "जो महिलाएं पहले घर पर रहती थीं, वे अब अधिक सशक्त हैं। हम प्रतिदिन 2,000 से 5,000 रुपए की बिक्री कर रही हैं।"
मेले का आयोजन दमोह शहर के प्रमुख बाजारों और ग्रामीण हाटों में किया गया है। शहरी आजीविका मिशन और ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से दुकानें सजाई गई हैं। उत्पादों में दीपावली की रौनक झलक रही है, मिट्टी के सुंदर दीये, बांस से बनी टोकरियां जो फूलों और मिठाइयों के लिए परफेक्ट हैं, लकड़ी के हस्तशिल्प और पर्यावरण-अनुकूल जैविक साबुन व मोमबत्तियां। ग्राहक इनकी किफायती कीमतों पर खुश हैं।
एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, "बाजार में ये सामान 200-300 रुपए में मिलते हैं, यहां 100-150 में। महिलाओं का हौसला देखकर अच्छा लगता है।"
यह पहल मध्य प्रदेश सरकार की 'महिला सशक्तीकरण' नीति का हिस्सा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 11:02 PM IST