जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, यात्री झुलसे

जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में लगी भीषण आग, यात्री झुलसे
जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 से 12 यात्रियों के झुलसने की खबर है। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ, जब बस जैसलमेर से कुछ ही दूरी तय कर चुकी थी।

जैसलमेर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में मंगलवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 से 12 यात्रियों के झुलसने की खबर है। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ, जब बस जैसलमेर से कुछ ही दूरी तय कर चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से में अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी बस धूं-धूं कर जलने लगी। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

घायलों को तुरंत राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। झुलसे हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसमें मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग शामिल हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जैसलमेर पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण तकनीकी खराबी हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बस चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू की है।

स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

घटना के बाद जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story