पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल हाईवे बनाया है ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि मैं भारत के एक ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं और आपको बता दूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र का हर युवा कर्मचारी नहीं, बल्कि नियोक्ता बनना चाहता है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आईएमसी 2025 नेशनल बिल्डर्स समिट में कहा, "मेरे निर्वाचन क्षेत्र के हर युवा में नए कौशल सीखने, नई क्षमताएं सीखने और उन्हें न केवल खुद को आगे बढ़ाने के लिए, बल्कि अपने समुदायों और अपने क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए भी अपनाने की ललक है। यही वह क्षमता है जो आज भारत में मौजूद है।"
उन्होंने कहा कि 20 या 25 वर्ष पहले के निफ्टी या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि उनमें से अधिकतर हमारे देश के छह महानगरों में स्थित थीं। आज, आप पाएंगे कि उनमें से अधिकतर टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं। यह भारत में हर छोटे शहर, हर कस्बे से आने वाली उद्यमशीलता क्षमता को दर्शाता है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "आज हमारे देश में 1.2 अरब मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं। दुनिया की 20 प्रतिशत मोबाइल आबादी भारत में रहती है। आप इंटरनेट सब्सक्रिप्शन पर नजर डालें तो 11 वर्ष पहले यह 25 करोड़ था और आज 97.4 करोड़ है। ब्रॉडबैंड की पहुंच पर नजर डालें तो 11 वर्ष पहले 6 करोड़ था और आज 94.4 करोड़ है।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल हाईवे बनाया है और यह डिजिटल हाईवे हमारे देश के 1.4 अरब लोगों को दुनिया से जोड़ने में सक्षम रहा है। मैं पूर्वोत्तर का प्रतिनिधित्व करता हूं। मेरे 8 पूर्वोत्तर राज्यों में आज साढ़े चार करोड़ लोग हैं, 91 प्रतिशत साक्षरता दर है और 75 प्रतिशत लोग 30 वर्ष से कम आयु के हैं। आज उनमें से प्रत्येक व्यक्ति में उद्यमी बनने, अपने हथकरघा, हस्तशिल्प, सेमी-कॉन चिप्स बनाने और खुद को विश्व बाजार से जोड़ने की क्षमता है।"
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यूपीआई को लेकर कहा कि आज दुनिया के दूसरे देशों में भी भारत जैसी क्षमता नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमारे यूपीआई, हमारे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए, हर महीने लगभग 20 अरब लेन-देन हो रहे हैं, वर्ष में 260 अरब लेन-देन हो रहे हैं, यूपीआई के जरिए लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर का लेन-देन हो रहा है, दुनिया के 46 प्रतिशत डिजिटल लेन-देन भारत में हो रहे हैं। यही सशक्तिकरण का सच्चा एहसास है और इसी सशक्तिकरण से उद्यमिता की क्षमता फलती-फूलती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 1:38 PM IST