करूर भगदड़ अपडेट 110 में से 51 घायल हुए रिकवर, अस्पताल से मिली छुट्टी

चेन्नई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के करूर में टीवीके की चुनावी रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई और 110 लोग घायल हुए। ताजा जानकारी के मुताबिक, 110 में से 51 घायल पूरी तरह ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जिला कलेक्टर एम थंगावेल के अनुसार, इस घटना में 41 लोगों की मौत हुई, जिनमें 18 महिलाएं, 13 पुरुष, 5 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए का मुआवजे की घोषणा की। सांसद कनिमोझी करुणानिधि और करूर विधायक सेंथिल बालाजी ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें 10-10 लाख के चेक सौंपे।
फिलहाल, 59 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उन्नत उपचार चल रहा है। 51 करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में, 2 अमरावती अस्पताल में, 5 अंजया अस्पताल में और 1 अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए चिकित्सा कर्मचारियों को उच्च-गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपए देने को कहा था। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी गई थी।
बता दें कि इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है। इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी। आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है।
Created On :   29 Sept 2025 6:27 PM IST