राष्ट्रीय: 12 मिनट में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी दर्शन

12 मिनट में गंगा आरती और काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी दर्शन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी माध्यम से दर्शन हो रहे हैं। सिर्फ 12 मिनट में बाबा विश्वनाथ सहित कई मंदिरों के दर्शन, गंगा आरती और पूजा देखी जा सकती है।

वाराणसी, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के 3डी माध्यम से दर्शन हो रहे हैं। सिर्फ 12 मिनट में बाबा विश्वनाथ सहित कई मंदिरों के दर्शन, गंगा आरती और पूजा देखी जा सकती है।

3डी दर्शन कराने वाले आकाश कुमार सिंह ने बताया कि वह पूरे बनारस का दर्शन आधुनिक तकनीक के जरिए करवा रहे हैं। यह प्रक्रिया 360 डिग्री की होती है। इसे मंदिर के पास बैठकर देखा जा रहा है। 3डी दर्शन के जरिए बहुत ही मनोहर दृश्य दिखाई देता है।

आकाश ने बताया कि पूरे 12 मिनट में एक गंगा आरती और आठ मंदिरों के दर्शन हो रहे हैं। इसमें बड़े गणेश जी, कालभैरव, विशालाक्षी, संकटमोचन, खाटू श्याम, विश्वनाथ मंदिर समेत और भी मंदिर शामिल हैं। इसके लिए 100 रुपए चार्ज लिए जाते हैं। यहीं से पर्यटकों को पूरे बनारस का नजारा देखने को मिलता है।

पांडेपुर के रहने वाले सूरज भारद्वाज का कहना है कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है। आप एक दिन में सभी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। लेकिन, यहां पर महज 12 मिनट में आपको 3डी दर्शन हो जाएंगे। इसमें दृश्य के साथ ही संबंधित स्थलों की जानकारी भी दी जाती है। यह पर्यटकों के लिए बहुत ही उम्दा व्यवस्था है। इस व्यवस्था के शुरू होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले अभिनव का कहना है कि उन्हें खाटू श्याम, बालाजी से लेकर एक-दो मेले भी देखने को मिले। इसे देखकर बहुत अच्छा लगा। इसके लिए 100 रुपए शुल्क देना पड़ रहा है।

एक अन्य भक्त ने बताया कि उन्होंने इस माध्यम से महादेव के दर्शन किए। हम लोग बाहर से आते हैं और सिर्फ बाबा के दर्शन ही कर पाते हैं। लेकिन, इसके माध्यम से हम आरती के साथ अन्य मंदिरों को देख पा रहे हैं। यह अच्छी पहल हैं।

शिवनगरी काशी में देशभर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आते हैं। कई श्रद्धालु भीड़ की वजह से ठीक से दर्शन नहीं कर पाते। इसे देखते हुए 3डी तकनीक से दर्शन करने की भी सुविधा मुहैया कराई गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Dec 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story