बॉलीवुड: फुकरे के 12 साल पूरे, अली फजल ने खास अंदाज में जताया आभार

फुकरे के 12 साल पूरे, अली फजल ने खास अंदाज में जताया आभार
अभिनेता अली फजल ने अपनी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पुरानी यादों को ताजा किया और पूरी टीम को प्यार दिया।

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल ने अपनी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' के 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पुरानी यादों को ताजा किया और पूरी टीम को प्यार दिया।

दरअसल, अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, अली फजल, ऋचा चड्ढा और प्रिया आनंद नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 12 साल पहले हमने धमाकेदार शुरुआत की थी। हम जैसे पागलों का साथ देने के लिए रितेश सिधवानी और फारूक अख्तर सर और पूरी टीम को धन्यवाद। मैं आपका बहुत आभारी हूं।

'फुकरे' साल 2013 में रिलीज हुई थी। दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आई थी, जिसके बाद साल 2017 में 'फुकरे रिटर्न्स' आई थी और साल 2023 में फुकरे का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था। अली ने साल 2008 में इंडियन-अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' में एक छोटी भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स में कैमियो रोल करते भी दिखे। उन्होंने शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' में काम किया। इस फिल्म को निगेटिव रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई। इसके बाद वह 2013 में फिल्म 'फुकरे' में एक्टिंग करते दिखे। यह फिल्म बढ़िया चली। मगर, अली फजल के रोल को मिक्स रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' (2017) और 'डेथ ऑन द नील' (2022) जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा, वह लोकप्रिय वेबसीरीज 'मिर्जापुर' में 'गुड्डू पंडित' के रोल में नजर आए।

उन्होंने ऋचा चड्ढा के साथ मिलकर 'पुशिंग बटन स्टूडियो' नाम से अपनी खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है। 2025 में, उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' से तमिल फिल्मों में भी डेब्यू किया है, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2025 9:58 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story