एमसीडी उपचुनाव पर भाजपा सांसद खंडेलवाल का दावा, हम दिल्ली की सभी 12 सीटें जीतेंगे
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने एमसीडी की 12 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि पिछले 7-8 महीनों में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम दिल्ली की सभी 12 सीटें भारी बहुमत से जीतेंगे।
खंडेलवाल ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारी सरकार जिम्मेदारी समझती है। इसीलिए आज दिल्ली में सभी मंत्री, सभी सांसद और पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सफाई में लगे हुए हैं। छठ पूजा के बाद जरूरी सफाई पूरी करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छठी मइया ने इस बार केवल श्रद्धा नहीं, बल्कि समृद्धि का भी आशीर्वाद दिया। देशभर में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है, जबकि सिर्फ बिहार में 15,000 करोड़ रुपए के सामान की बिक्री हुई। यह केवल आस्था का उत्सव नहीं, यह भारत की लोक संस्कृति और स्थानीय अर्थव्यवस्था की ताकत का प्रतीक है। हर दीप, हर अर्घ्य, और हर घाट ने इस बार आत्मनिर्भर भारत की कहानी लिखी है।
इससे पहले तेजस्वी यादव के वक्फ कानून संबंधी बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि या तो तेजस्वी यादव को कानून की जानकारी नहीं है या फिर वे खुद को जरूरत से ज्यादा समझदार समझते हैं। भारतीय संसद द्वारा पारित कोई भी कानून देश का कानून होता है और उसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है।
वक्फ कानून संसद द्वारा एक उचित प्रक्रिया के तहत पारित किया गया था, राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं और अब यह देश का कानून है। तेजस्वी यादव किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या उनके पास संसद द्वारा पारित कानून को मानने से इनकार करने की शक्ति है?
औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश छत्रपति संभाजी राव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। औरंगाबाद कभी एक सच्चा नाम नहीं था। इसे मुगल आक्रांताओं ने जबरन थोपा था।
दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने भी मुगलों जैसा ही व्यवहार किया। अब औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी राव करके उन लोगों को उचित सम्मान दिया गया है जिन्होंने हमेशा भारत के गौरव के लिए संघर्ष किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 9:17 PM IST












