राजनीति: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी, कृषक उन्नति योजना में 13 हजार करोड़ की राशि अंतरित

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी, कृषक उन्नति योजना में 13 हजार करोड़ की राशि अंतरित
छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई एक और गारंटी पूरी कर दी है। राज्य में कृषक उन्नति योजना की मंगलवार को शुरुआत की गई।

रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई एक और गारंटी पूरी कर दी है। राज्य में कृषक उन्नति योजना की मंगलवार को शुरुआत की गई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में अंतरण किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज वह शुभ दिन है, जब प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना शुरू हुई। आज के कार्यक्रम में 24 लाख 75 हजार से अधिक किसानों के खातों में राशि भेजी जा रही है। इनमें से 24 लाख 72 हजार से अधिक वे किसान हैं, जिन्होंने इस साल धान बेचा था। इन्हें 13,289 करोड़ रुपए की अंतर की राशि दी जा रही है। इसी तरह 2,829 धान बीज उत्पादक किसानों को भी बीज निगम के माध्यम से अंतर राशि 31 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस साल प्रदेश में 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है, जो पिछली सरकार द्वारा की गई खरीदी से 37 लाख टन अधिक है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए साय ने कहा कि पीएम मोदी ने गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर गरीबों के लिए 18 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में इस बारे में निर्णय ले लिया है, अप्रैल माह से तीव्र गति से मकान बनने शुरू होंगे। महिलाओं को महतारी वंदन योजना शुरू करने की गारंटी दी थी। यह योजना भी शुरू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वनवासी भाइयों से वादा किया था कि तेंदू पत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4,000 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रुपए कर देंगे। यह योजना भी शुरू हुई। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय भी लिया है। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी कर दी है। यह योजना सरकारी खर्च पर चलेगी।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story