अपराध: हिमाचल प्रदेश बलोह टोल प्लाजा पर 1.3 किग्रा चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत बलोह टोल प्लाजा के समीप पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से भारी मात्रा में चरस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
घुमारवीं पुलिस थाना की टीम ने संदिग्ध सफेद रंग की कार की तलाशी लेने पर 1 किलो 30 ग्राम चरस जब्त की, जो मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गंभीर अपराध है। दोनों आरोपी हरियाणा के निवासी हैं और इन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी चरस की खेप हिमाचल से हरियाणा ले जा रहे थे।
पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाए। नियमित जांच के तहत बलोह टोल प्लाजा पर नाका लगाया गया। इसी दौरान एक सफेद कार को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी में कार के अंदर छिपाकर रखी गई चरस बरामद हुई। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान संदीप (37 वर्ष) पुत्र राम करण, निवासी शास्त्री नगर, गनौर, जिला सोनीपत, हरियाणा और प्रवीण (35 वर्ष) पुत्र सत्यवान, निवासी गांव गनौर, जिला सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "हमारी टीम ने सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई की। आरोपी हिमाचल से चरस हरियाणा ले जा रहे थे। पूछताछ जारी है, और बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। नशे के खिलाफ अभियान तेज रहेगा।"
इससे पहले जनवरी 2025 में बलोह टोल प्लाजा पर ही स्पेशल डिटेक्शन टीम ने 2 किलो 22 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। मार्च में भी 298.67 ग्राम चरस पंजाब के युवक से बरामद हुई थी। इसी क्रम में बरमाना क्षेत्र में पुलिस ने 505.48 ग्राम चरस के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई, लेकिन एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 7:49 PM IST