बिहार में 1300 अपराधियों की तैयार हो रही 'कुंडली', जब्त होगी संपत्ति डीजीपी

बिहार में 1300 अपराधियों की तैयार हो रही कुंडली, जब्त होगी संपत्ति  डीजीपी
बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। बिहार पुलिस अब अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई शुरू होगी।

पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। बिहार पुलिस अब अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई शुरू होगी।

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अपराध से कमाए गए धन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने 400 लोगों की पूरी फाइल तैयार कर ली है और उसे न्यायालय में सौंप दिया गया है। अदालत उस पर विचार कर रही है।

उन्होंने आगे बताया कि 1200 से 1300 लोगों को और चिह्नित किया गया है, जिनके कागजात तैयार हो रहे हैं। इनमें वे लोग हैं जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है। इनमें बड़े स्तर के भू माफिया, अपराधी, बालू माफिया और अवैध कारोबार में शामिल लोग हैं। इनके कागजात तैयार कर अदालत को भी सौंपे जाएंगे।

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की पहल से जुड़े प्रश्नों को लेकर कहा कि जितने स्कूल और कॉलेज हैं, वहां पर महिला पुलिसकर्मी गश्ती करेंगी। इसके लिए इसी साल 2000 स्कूटी खरीदी जा रही हैं।

उन्होंने कहा, "इसी स्कूटी के जरिए महिला पुलिस अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी लड़कियों के स्कूल-कॉलेज जाने और छुट्टी के समय गश्त करेंगी और किसी भी प्रकार के अवांछित तत्वों के खिलाफ कड़ी और निरोधात्मक कार्रवाई करेंगी।"

बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के सुशासन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बिहार के स्कूलों और कॉलेजों के पास पुलिस बल की तैनाती पर जोर देते हुए कहा कि सड़क पर स्कूल-कॉलेज के बाहर रोमियो पर पुलिस की खास नजर रहेगी। इसके लिए विशेष फोर्स लगाने का काम किया जाएगा। स्कूल की छुट्टी पर विशेष तौर पर अभियान चलाकर वहां पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि छेड़छाड़ न हो सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story