नीतीश कुमार के लिए 14 नवंबर को विदाई समारोह होगा मनोज कुमार

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के निशाने पर हैं। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने दावा किया है कि 14 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए 14 नवंबर को समारोह होगा। 14 नवंबर को रात 9 से 10 बजे के बीच यह समारोह होगा।
उन्होंने कहा कि पूरा देश बिहार पर नजर रख रहा है। नए वोटर लिस्ट के अनुसार, नई वोटर बिहार में बदलाव के लिए वोट करेंगे। मुझे यकीन है कि बिहार में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी।
बिहार चुनाव की घोषणा के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वे सुबह उठते ही राहुल गांधी के बारे में सोचते हैं। वो हमारे नेता के शुभचिंतक हो गए हैं।
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी विदेश नहीं जा सकते हैं। बिहार चुनाव है तो उनके सिपाही यहां मौजूद हैं और वैसे भी हमारे नेता हमेशा के लिए विदेश नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने बिहार के लोगों को जगाने का काम किया है। 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान हमारे नेता ने गर्मी-बारिश में किसानों को गले लगाया।
उन्होंने बिहार की 'डबल इंजन सरकार' को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक महीने का वक्त बचा है। खुद का मन बहलाने के लिए बयान देने दीजिए। बिहार से सरकार जाना तो तय है।
पीएम मोदी के राजनीतिक सफर के 25 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं और अभी देश के प्रधानमंत्री हैं, यह तो अच्छी बात है। लेकिन, मुझे लगता है कि सरकार को गांव-गांव में युवा जो बेरोजगार हैं, उनके बारे में भी सोचना चाहिए।
चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। यह कुर्सी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है। मैं अभी उस व्यक्ति का बयान देख रहा था, वह क्या कह रहा है। जिस कुर्सी पर वह बैठे हैं, वह मुख्य न्यायाधीश की है, जो 140-144 करोड़ लोगों को न्याय देने के लिए हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार की घटना सिर्फ एक व्यक्ति या न्यायमूर्ति गवई के खिलाफ नहीं थी, उस व्यक्ति ने पूरे देश का अपमान किया है। अब तक भी, उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, जो एक और दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है। अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं और ऐसे लोगों को छोड़ दिया गया, तो इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। किसी को लग रहा है कि उसने अच्छा कार्य किया है तो बिल्कुल गलत है। यह देश कानून से चलेगा। अगर मैं भी कानून को हाथ में लूंगा तो मुझ पर भी एक्शन होना चाहिए। कानून अभी तक चुप क्यों है। मुझे समझ में नहीं आता है, एक्शन कब होगा?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 6:31 PM IST