'दो दूनी चार' के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी

दो दूनी चार के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी
बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की यादगार फिल्म 'दो दूनी चार' ने बुधवार को रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की यादगार फिल्म 'दो दूनी चार' ने बुधवार को रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें वह और ऋषि कपूर स्कूटर पर अपने किरदारों के साथ नजर आ रहे हैं। नीतू ने कैप्शन में लिखा, "'दो दूनी चार' को 15 साल पूरे। ऋषि कपूर और मेरी खूबसूरत परफॉर्मेंस की यादें।"

साल 2010 में रिलीज हुई ‘दो दूनी चार’ एक भारतीय हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने एक मध्यमवर्गीय दंपति की भूमिका निभाई थी। कहानी दिल्ली के एक स्कूल शिक्षक दुग्गल और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोपहिया स्कूटर से चार पहिया कार खरीदने का सपना देखते हैं।

अपने बच्चों की इच्छाएं पूरी करने और सामाजिक दबावों के बीच संतुलन बनाए रखने की उनकी जद्दोजहद को फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। यह फिल्म न केवल मनोरंजक है, बल्कि मध्यमवर्गीय परिवारों की आकांक्षाओं और चुनौतियों को भी उजागर करती है।

फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया था और इसे समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म की कहानी और किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।

इसमें मुख्य किरदारों में ऋषि कपूर, नीतू सिंह और अदिति वासुदेव नजर आए थे। इसके अलावा, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे लोकप्रिय अभिनेता भी इस फिल्म का हिस्सा थे। यह एक मजेदार और पारिवारिक कहानी है, जो एक मध्यमवर्गीय परिवार के सपनों और संघर्षों को दर्शाती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर जल्द ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की अगली फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग शिमला की खूबसूरत जगहों पर हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म से उनकी बेटी रिद्धिमा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि रिद्धिमा नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ चुकी हैं।

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन आशीष आर.मोहन कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इसका अस्थायी नाम डीकेएस रखा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story