Nagpur News: मिहान में दिखा तेंदुआ, दो दिन से वन विभाग से खेल रहा आंख मिचौली

मिहान में दिखा तेंदुआ, दो दिन से वन विभाग से खेल रहा आंख मिचौली
  • फिर एक बार तेंदुए की दहशत बन गई
  • दिन में झाड़ियों में रहता है

Nagpur News. मिहान में फिर एक बार तेंदुए की दहशत बन गई है। सोमवार की रात को एक कार चालक ने सड़क किनारे तेंदुए को देखा। उसने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। देखते ही देखते यह खबर वन विभाग तक पहुंची। इसके बाद हिंगना व बुटीबोरी वन विभाग की टीम छानबीन में लग गई। तेंदुए पर नजर रखी जा रही है।

दिन में झाड़ियों में रहता है

जानकारी के अनुसार, एक कार चालक सोमवार की रात 8 बजे आईआईएम कॉलेज के पास से गुजर रहा था। उसे सड़क के किनारे पर तेंदुआ घूमते दिखा। कार चालक ने कैमरा ऑन कर तेंदुए का पीछा किया। वीडियो भी बनाया। वायरल वीडियो वन विभाग तक पहुंचा।

इसके बाद वन विभाग की टीम गश्त लगाने लगी। टीम को तेंदुए के पगमार्क देखने को मिले। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ डैम परिसर में झाड़ियों में दिन भर सोकर रहता है, रात को वह सड़कों पर निकलता है।

निवासियों को किसी तरह की कोई हानि न पहुंचे, इसलिए वन विभाग ने उन्हें सूचना दी है। रात को अकेले बाहर न निकलने तथा बच्चों को अकेले न छोड़ने को बोला गया है। साथ ही पटाखे भी रखे गए हैं, ताकि तेंदुए को भगाया जा सके।

Created On :   8 Oct 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story