- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों में...
Nagpur News: महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी

Nagpur News राज्य के सार्वजनिक (कृषि रहित) विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की चयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और संतुलित हो, इसके लिए कुलपति तथा राज्यपाल के कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य पद्धति निर्धारित की गई है। इस कार्य पद्धति के अनुसार विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी जा रही है, ऐसी जानकारी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने दी।
उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्यापकों हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा शैक्षणिक योग्यता एवं संबंधित नियम निर्धारित किए जाते हैं। यूजीसी की 18 जुलाई 2018 की अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति हेतु न्यूनतम योग्यता, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय तथा कार्य पद्धति तय की गई है। इस अधिसूचना का प्रावधान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के 8 मार्च 2019 के शासन निर्णय के तहत राज्य में लागू किया गया था । 28 फरवरी 2025 के शासन निर्णय के अनुसार अध्यापकों की चयन प्रक्रिया लागू करने के लिए कार्य पद्धति निश्चित की गई थी। यह प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं संतुलित बने, इसके लिए उसमें सुधार किया गया है।
सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में वर्तमान में चल रही अध्यापक एवं सांविधिक पदों की चयन प्रक्रिया नई कार्य पद्धति के अनुसार पूरी की जाएगी। साथ ही भविष्य में होने वाली सभी भर्ती प्रक्रियाओं में इसी कार्यपद्धति का पालन करना अनिवार्य होगा, ऐसा भी मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा।
Created On :   7 Oct 2025 4:11 PM IST