Nagpur News: दूषित कफ सिरप का साइड इफेक्ट, सीधे किडनी फेल

दूषित कफ सिरप का साइड इफेक्ट, सीधे किडनी फेल
गंभीर अवस्था में पहुंचे 12 मरीज , बच्चों में लघुशंका प्रक्रिया हुई थी बाधित, लगातार उल्टियां

Nagpur News शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दूषित कफ सिरप पीने के बाद गंभीर अवस्था में पहुंचे 12 मरीजों का उपचार चल रहा है। मेडिकल सूत्रों ने बताया कि जितने भी मरीज पहुंचे हैं, उनमें एक समान लक्षण पाए गए। अधिकतर मामले में बच्चों की नियमित मूत्र निकासी प्रक्रिया यानी लघुशंका प्रक्रिया बंद हो चुकी थी। इसका मतलब कफ सिरप के सेवन से सीधे किडनी पर असर हुआ और किडनी फेल हो गई।

अचेतावस्था में लाए गए : मेडिकल सूत्रों ने बताया कि जब बच्चों को भर्ती किया गया तो उनकी हालत काफी गंभीर थी। कुछ बच्चे केवल उल्टियां करते रहे। उनकी भूख मर चुकी थी। इस कारण वे पूरी तरह अचेतावस्था में चले गए थे। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऊपर से लघुशंका बंद होने से उनकी हालत काफी नाजुक हो चुकी थी। इस समय मेडिकल में 5 बच्चे भर्ती हैं। इनमें से 4 वेंटिलेटर पर और 1 आईसीयू में हैं। उनका उपचार चल रहा है। 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

हालत तेजी से बिगड़ी : सूत्रों के अनुसार, प्रभावित बच्चों के परिजनों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार बच्चों को सर्दी-खांसी और जुकाम हल्का बुखार था। इसलिए परिजनों ने डॉक्टर को दिखाकर उनके अनुसार दवा और कफ सिरप खरीदा था। दवा व सिरप देने के कुछ ही कुछ घंटों बाद ही बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। 24 घंटे में सिरप का ऐसा असर हुआ कि किडनी फेल के लक्षण दिखाई देने लगे। बच्चों को नागपुर रेफर किया गया। कुछ मामलों में जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। इन बच्चों को कोल्ड्रिफ नामक कफ सिरप दिया गया था।

Created On :   7 Oct 2025 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story