Nagpur News: लाखों के माल सहित गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाखों के माल सहित गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई से कनेक्शन होने की संभावना

Nagpur News क्राइम ब्रांच ने एल्युमिनियम की प्लेट्स के अंदर 12 किलो गांजा छिपाकर लाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में गांजा तस्कर मोहम्मद शारिक मोहम्मद वकील अंसारी (30), इंदिरामाता नगर और माेहम्मद मासूम शेरअली शेख उमर (22), वनदेवी चौक, कामगारपुरा, नागपुर निवासी शामिल हैं। दोनों आरोपियों से गांजा सहित करीब 8.45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। फरार आरोपी लावण्य राणा और गोपीनाथ भोक्ता आेरिशा निवासी की तलाश पुलिस कर रही है। उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त डा रवींद्र कुमार सिंगल की संकल्पना ऑपरेशन थंडर के तहत क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने की।

एल्युमिनियम प्लेट्स के अंदर मिला माल : मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने 5 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर पारडी क्षेत्र में एक हैपी ऑटो व बर्गमैन दोपहिया वाहन को रोका। वाहन पर सवार आरोपी मोहम्मद शारिक अंसारी और माेहम्मद मासूम शेर अली शेख उमर से 3 लाख रुपए का करीब 12 किलो गांजा जब्त किया। यह माल दोनों आरोपी, एल्युमिनियम की प्लेट्स के अंदर छिपाकर नागपुर ला रहे थे।

आरोपियों से गांजा, हैप्पी आॅटो सहित करीब 8,44,900 रु का माल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों ने गहन पूछताछ में बताया कि वह यह माल वांछित आरोपी लावण्य राणा और गोपीनाथ भोक्ता की मदद से नागपुर ला रहे हैं। गिरफ़्तार उक्त दोनों आरोपियों को माल के साथ पारडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। दस्ते के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Created On :   6 Oct 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story