- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जैवविविधता पार्क में कुछ दुर्लभ...
Nagpur News: जैवविविधता पार्क में कुछ दुर्लभ श्रेणियों सहित 28 प्रजाति के पक्षी, वन्यजीव सप्ताह के दौरान निरीक्षण

- स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग
- पक्षियों को देखा गया
Nagpur News. हिंगना वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन्यजीव सप्ताह पर अंबाझरी के जैवविविधता पार्क में पक्षी निरीक्षण किया गया। कुल 28 प्रजाति के पक्षी परिसर में पाये गये। इसमें कुछ दुर्लभ प्रजाति के भी हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन्यजीवों के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाना तथा उनके संरक्षण और संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
इन स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग
इस कार्यक्रम में सोमलवार हाईस्कूल, रामदासपेठ, नागपुर के 8वीं और 9वीं कक्षा के एनसीसी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मानद वन्यजीव रक्षक और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के एसोसिएट को ऑर्डिनेटर अजिंक्य भटकर और संजय नाफड़े (सीआईबीए) ने छात्रों को पक्षियों की पहचान, उनके पर्यावरणीय महत्व और संरक्षण के बारे में मार्गदर्शन किया। मानद वन्यजीव रक्षक उधमसिंह यादव ने जंगल भ्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उप वन संरक्षक (कार्य योजना) श्रीमती गीता नन्नावरे ने छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसके उपयोग से बचने के बारे में जानकारी दी, जबकि हिंगना वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती शीतल कर्णासे ने विभिन्न वृक्षों की पहचान करवाई। कार्यक्रम की सफलता के लिए सोमलवार हाईस्कूल के एनसीसी शिक्षक विजय नाइक ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा, सुनील फुलझेले, अनिरुद्ध खडसे (वनपाल), हनुमंत शिंदे, समीर नेवारे, श्रीमती वैशाली लिल्हारे, श्रीमती पूजा बावनथाड़े (वनरक्षक) और अन्य वन कर्मचारी उपस्थित थे।
इन पक्षियों को देखा गया
वन विभाग ने अंबाझरी के पास जैविविधता पार्क का निर्माण किया है। यहां घूमने के लिए 758 हेक्टर वन क्षेत्र हैं। नगरवासियों के लिए इको टूरिज्म के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां पक्षी निरीक्षण, वन्यप्राणियों को देखने के लिए विशेष मचान का निर्माण, फोटोग्राफी के लिए विभिन्न सुविधाएं आदि की उपलब्ध है। यहां स्कूली बच्चों ने ड्रोंगो, लालमुनिया, पेंटेड फ्रैंकलिन, पैराडाइज़ फ्लाईकैचर, स्टेड स्टॉर्क, कॉमन किंगफ़िशर, पाइड किंगफिशर, सिल्वर बिल मुनिया, सेनमोन बिटेन, तालाब बगुला, ब्रोंज़विंग जकाना, पीला वॉटल्ड लैपिंग आदि का दीदार किया।
Created On :   5 Oct 2025 6:36 PM IST