Nagpur News: उपराजधानी में 764 दुर्गादेवी प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न, निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद

उपराजधानी में 764 दुर्गादेवी प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न, निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद
  • 10 टन निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद
  • 764 दुर्गादेवी प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न

Nagpur News. नवरात्रि उत्सव के समापन के बाद शहर में दुर्गादेवी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया। पिछले तीन दिनों में विभिन्न स्थानों पर स्थापित पर्यावरणपूरक कृत्रिम तालाबों में कुल 764 दुर्गादेवी प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ। महानगरपालिका प्रशासन ने विसर्जन के लिए व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए थे। 2 अक्टूबर से लेकर रविवार सुबह तक शहर के पांच स्थानों में सोनेगांव, गांधीसागर, सक्करदरा, गोरेवाडा रिंग रोड और कोराडी पर विसर्जन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के कर्मचारी और क्रेन संचालक दल तैनात रहे।

मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में उपायुक्त राजेश भगत तथा मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले ने पूरे विसर्जन कार्य की निगरानी की।

10 टन निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद

मनपा द्वारा कृत्रिम विसर्जन टैंकों के समीप निर्माल्य संकलन की व्यवस्था की गई थी। एकत्रित निर्माल्य को भांडेवाड़ी में भेजकर जैविक खाद तैयार की जाएगी।

पिछले तीन दिनों में लगभग 10 टन निर्माल्य तथा 7 टिप्पर लकड़ी के चबूतरे, तनस और अन्य सामग्री का संकलन किया गया है।


कृत्रिम तालाबवार मूर्ति विसर्जन संख्या

स्थान मूर्ति विसर्जन संख्या

सोनेगांव कृत्रिम टैंक

77

गांधीसागर कृत्रिम टैंक

61

सक्करदरा टैंक

03

गोरेवाडा कृत्रिम टैंक

351

कोराडी कृत्रिम तालाब

272

कुल

764


Created On :   5 Oct 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story