Nagpur News: उद्यमी को लगाई 18 करोड़ की चपत ,अनाज खरीदी बिक्री के आड़ में दिया घटना को अंजाम

उद्यमी को लगाई 18 करोड़ की चपत ,अनाज खरीदी बिक्री के आड़ में दिया घटना को अंजाम
सिंगापुर की कंपनी के संचालकों समेत चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Nagpur News शहर के नामी उद्यमी को अनाज खरीदी बिक्री के आड़ में करोड़ों रुपए की चपत लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटित वाकये से इमामवाड़ा थाने के सिंगापुर के उद्यमी समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता उद्यमी अंकित उज्वलकुमार पगारिया (31) बाराव्दारी कापसी निवासी है। वह पगारिया ओवरसिज प्राइवेट लिमिटेड व पगारिया फुडलैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक है। देश-विदेश में वह अनाज सहित अन्य वस्तुओं की आयात व निर्यात करते हैं। दलाल शरद जैन के जरिए उनकी पहचान पी.एल.ग्लोबल इंपेक्स पी.टी.ई. के संचालक विवेक दिनोदिया,संगीता दिनोदिया,नरेश दिनोदिया और उनके प्रबंधक अनिल व्यास सभी सिंगापुर निवासी से हो गई। उन्होंने बताया था कि उनकी म्यांमार और सिंगापुर में कंपनी है। शरद की मदद से उन्होंने वर्ष 2023 में काले उड़द व अन्य दलहन खरीदी किया था। उस वक्त माल के पूरे पैसे दिए गए थे। उनका व्यवहार ठीक ठाक था। वर्ष 2024 में भी उन्होंने 22 लाख 10 हजार अमेरिकन डॉलर का 2 हजार टन काला उड़द खरीदी किया था। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 18 करोड़ 38 लाख 23 हजार 107 रुपए है।

माल विदेश भेजने के पहले अंकित को आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने उसके खाते में माल की रकम जमा की है। पूर्व में हुए व्यापारिक लेन-देन के भरोसे अंकित ने बिना जांच पड़ताल किए आरोपियों को माल भेज दिया,लेकिन आज तक उसे माल की कीमत नहीं मिली है। इस बारे में पूछताछ करने पर आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे थे। घटित मामले से अंकित को करोडों रुपए से चूना लगाया गया है। 16 मई 2024 से 3 अक्टूबर 2025 के बीच घटित इस मामले की शिकायत संबंधित इमामवाड़ा थाने में की गई। जांच पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी होने की पुष्टि होने से विवेक, संगीता ,नरेश और अनिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   4 Oct 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story