- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 66...
Nagpur News: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 66 हजार 468 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
Nagpur News केंद्र सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय से संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार विशेष राष्ट्रीय अभियान में महानगरपालिका में 66 हजार 468 महिला एवं पुरुषाें की स्वास्थ्य जांच की गई। शहर में मनपा प्रशासन ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विविध नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया था।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर के नेतृत्व में मनपा के 16 नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के लिए विशेष शिबीर आयोजित किया गया था। मनपा की नंदनवन नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभियान का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद शांति नगर, पारडी, मानेवाडा, भांडेवाडी, भालदारपुरा, कामगार नगर, कॉटन मार्केट, पांचपावली, कपिल नगर, फुटाला, के.टी. नगर, हिवरी नगर, आयुष, सोनेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिबिर लिए गए। इस दौरान मल्टीस्पेशिलिटी विशेष शिविर और स्क्रिनिंग शिविर भी लगाया गया।
शिविर में मनपा को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल, इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल, एम्स, एचसीजी कॅन्सर इन्स्टिट्यूट, माधव नेत्रालय, एबीओ नेत्रालय, आयएमए, भारतीय प्रसूति और स्त्रीरोग संस्था महासंघ, कुष्ठरोग विभाग, बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय, महात्म्ये नेत्र अस्पताल, लता मंगेशकर अस्पताल, दत्ता मेघे वैद्यकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल समेत अन्य संस्थाओं से सहयोग मिला। शिबिर में महिलाओं का प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत जनस्वास्थ्य योजना कार्ड तैयार कर रक्तदान शिबिर, महिलाओं के उच्च रक्तदाब, मधुमेह जांच, मुख कर्करोग, स्तन कर्करोग और गर्भाशय कर्करोग जांच एवं उपचार भी किया गया। इसके साथ ही गंभीर रोग के खतरे वाली महिलाओं, किशोरसमूह की लड़कियों और महिलाओं की ॲनिमिया (रक्तक्षय) जांच और समुपदेशन भी या गया।
मनपा के 10 जोन स्तर पर आयोजित शिविर में नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, माता व बाल संगोपन अधिकारी डॉ. सरला लाड, शिविर नोडल अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, डॉ. शिल्पा जिचकार, डॉ. अश्विनी निकम, डॉ. राजेश बुरे, डॉ. मिथुन खेर्डे, डॉ. अश्विनी वाघे, अर्चना खाडे, दिपाली गणोरकर, ज्योती मानकर, प्रफुल्ल किन्हीकर, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्थापक डॉ. शुभांगी कुंभारे, डॉ. चैती हटवार, डॉ. दिव्या बनकर समेत जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रयास किया।
शिविर में विविध जांच का ब्यौरा
मल्टीस्पेशिलिटी विशेष शिविर 258
स्क्रिनिंग शिविर 1781
कुल पंजीयन 66468
हायपरटेन्शन जांच 49364
मधुमेह जांच 24346
स्तन, गर्भाशय मुख कर्करोग जांच 23053
गर्भवती महिला जांच 3084
ॲनिमिया जांच 5941
बालकांे का वैक्सीनेशन 3271
क्षयरोग जांच 5447
निक्षय मित्र पंजीयन 258
सिकलसेल जांच 4266
सिकलसेल कार्ड वितरित 310
विविध बीमारी पर समुपदेशन 62894
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन स्वास्थ्य योजना/ वंदन योजना कार्ड तैयार 1706
कुल यूनिट रक्त संकलन 232
Created On :   4 Oct 2025 5:29 PM IST