Nagpur News: शहर के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का बहुमूल्य सहयोग- वैष्णवी बी

शहर के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का बहुमूल्य सहयोग- वैष्णवी बी
मनपा का विश्व वरिष्ठ नागरिक दिन आयोजित

Nagpur News बदलते दौर में शहर के विकासक्रम में बदलाव का प्रत्यक्ष अनुभव वरिष्ठ नागरिकों की पूरी पीढ़ी ने लिया है। इस पीढ़ी के अनुभव को नई तकनीक के साथ जोड़कर सकारात्मक बदलाव के निर्देशों को योजनाओं के क्रियान्वयन में लाने का निर्देश अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. ने दिया है। महानगरपालिका के वरिष्ठ नागरिक कक्ष और सीनियर सिटीजन कौन्सिल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिन पर विशेष कार्यक्रम कविवर्य सुरेश भट सभागृह में लिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रमुख रूप से उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर सहायक आयुक्त नरेंद्र बावनकर, मनपा के वरिष्ठ नागरिक कक्ष के समन्वयक सुरेश रेवतकर, राज्य वरिष्ठ नागरिक सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य हुकुमचंद मिश्रीकोटकर, सीनियर सिटीजन कौन्सिल के अध्यक्ष मनोहरराव खर्चे, वरिष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक महामंडल विदर्भ के अध्यक्ष प्रभुजी देशपांडे उपस्थित थे।

शहर के साथ ही नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए वरिष्ठ नागरिकाें की आवाजाला मजबूत बनाने की संकल्पना पर इस साल वरिष्ठ नागरिक दिन आयोजित किया गया। वरिष्ठ नागरिकांे से विशेष सहयोग करने पर अतिरिक्त आयुक्त से तुलशी की रोप और मनपा का मान दुपट्टा देकर सत्कार किया गया, इनमें सुरेश रेवतकर, हुकुमचंद मिश्रीकोटर मनोहरराव खर्चे, डॉ. राजू मिश्रा, प्रभू देशपांडे, अविनाश तेलंग, तुलशी गांधी, मदनमोहन डागा, नामदेवराव फटिंग, अँड. अजय घारे, दीपक शेंडेकर का समावेश था। अपने संबोधन में आगे अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि शहर के अमृत महोत्सव वर्ष पर वरिष्ठ नागरिकांे के लिए विविध उपक्रम महानगरपालिका से संचालित हो रहे हैं। शहर के विकासक्रम को देखने के चलते वरिष्ठ नागरिकों के दृष्टिकोण से भविष्य के विकास की योजना को तैयार किया जाना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक अपनी योजना और सुझााव को मनपा की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते है। मनपा से संचालित विविध योजनाओं की जानकारी वरिष्ठ नागरिकांे को उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम से पहले मनपा के अमृत महोत्सव वर्ष पर स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ नागरिकांे के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लिया गया। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी और आभार सुरेश रेवतकर ने माना।

बाकी शून्य नाटक का प्रयोग : कार्यक्रम के पश्चात किसानों के जीवन पर आधारित रमेश थोरात ने पथनाट्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही संजय भाकरे फाऊंडेशन निर्मित बाकी शून्य वरिष्ठ नागरिकाें की वेदना पर आधारित नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।

Created On :   3 Oct 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story