Nagpur News: गांधी और शास्त्री जयंती पर हुए अलग-अलग कार्यक्रम, प्रतिकात्मक दांडी मार्च के साथ स्वच्छता की शपथ

गांधी और शास्त्री जयंती पर हुए अलग-अलग कार्यक्रम, प्रतिकात्मक दांडी मार्च के साथ स्वच्छता की शपथ
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती
  • विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
  • प्रतिकात्मक दांडी मार्च निकाला

Nagpur News. महानगरपालिका प्रशासन से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महानगरपालिका मुख्यालय में दोनो महापुरूषों की प्रतिमा को आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, सहायक आयुक्त श्याम कापसे, सहायक आयुक्त राजकुमार मेश्राम, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वच्छता शपथ दिलाई

वहीं दूसरी ओर मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने शहर के वेरायटी चौक स्थित महात्मा गांधी के पुतले को भी माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस दौरान मनपा के 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव' संकल्पना में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

प्रतिकात्मक दांडी मार्च

नेहरू नगर जोन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा उपक्रम अंतर्गत सहायक आयुक्त विकास रायबोले एवं स्वच्छता अधिकारी शशिकांत समुद्रे की उपस्थिति में ज्योतिबा प्राथमिक स्कूल में "स्वच्छ व हरित शहर" संकल्पना पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक को प्रस्तुत किया। छात्रों ने प्रतिकात्मक दांडी यात्रा निकालकर स्वच्छ एवं प्लास्टिकमुक्त शहर निर्माण करने का संदेश दिया।

Created On :   3 Oct 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story