Nagpur News: 24 साल बाद नागपुर में नागरी उड्डयन पर मंथन, 4 अक्टूबर से तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन

24 साल बाद नागपुर में नागरी उड्डयन पर मंथन, 4 अक्टूबर से तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड का आयोजन

Nagpur News एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड (इंडिया) ने नागरिक उड्डयन पर तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया है। यह सम्मेलन 4 से 6 अक्टूबर तक रामदासपेठ स्थित नामी होटल में आयोजित होगा।

इस अवसर पर विकसित भारत में नागरिक उड्डयन की भूमिका पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, यह जानकारी एटीसी गिल्ड (इंडिया) नागपुर शाखा के अध्यक्ष रवि कुशवाह ने एक पत्र-परिषद में दी। सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार, 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह सम्मेलन तीन साल में एक बार आयोजित होता है और 24 साल बाद नागपुर को इसकी मेज़बानी सौंपी गई है।

इस बैठक में पांच सौ से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें देश के 147 हवाई अड्डों के एटीसी अधिकारी, गिल्ड के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य और प्रमुख विमानन विशेषज्ञ शामिल होंगे। ‘विकसित भारत 2047 में नागरिक उड्डयन की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी भारत के तेजी से विकसित हो रहे विमानन क्षेत्र पर केंद्रित होगी।

Created On :   3 Oct 2025 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story