Nagpur News: जिला परिषद की 400 स्कूलों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी

जिला परिषद की 400 स्कूलों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी
4 करोड़ निधि को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान

Nagpur News जिला परिषद स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को प्रशासकीय मंजूरी मिल चुकी है। प्रथम चरण में जिप के 400 स्कूल सीसीटीवी की निगरानी में लाने की योजना बनाई गई है। हाल ही में खरीदी समिति की बैठक हुई। जल्द ही टेंडर निकालकर खरीदी की कार्ययोजना तय किए जाने की सूत्रों से जानकारी मिली है।

बड़े स्कूलों को प्राथमिकता : जिला परिषद के 1512 स्कूल हैं। िजला नियोजन समिति से स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए 4 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। प्राप्त निधि से एक साथ सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना संभव नहीं है। इसलिए बड़े स्कूलों को प्राथमिता देने का नियोजन है। जिस स्कूल की विद्यार्थी संख्या ज्यादा है, उसका पहले चरण में चयन किया जाएगा।

आचार संहिता से पहले टेंडर : जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव की गतिविधियां शुरू हो चुकी है। किसी भी समय चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। आचार संहिता में खरीदी प्रक्रिया फंस न जाए, इसलिए जल्द टेंडर निकालकर खरीदी प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी कर संभवत: अगले सप्ताह टेंडर निकाला जा सकता है।

विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जरूरी : स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे जरूरी है। बदलापुर के एक स्कूल में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की जरूरत महसूस की गई। अदालत ने भी सभी स्कूलों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। जिप स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए जिला नियोजन समिति से निधि उपलब्ध कराने का सरकार ने निर्णय लिया। जिला नियोजन समिति ने जिप स्कूलों में सीसीटीवी लगाने 4 करोड़ रुपए निधि मंजूर की है।

Created On :   3 Oct 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story