Nagpur News: आवारा श्वान की सर्जरी कर 3.50 किलो वजन की गांठ निकाली, चिकित्सकों की सफलता

आवारा श्वान की सर्जरी कर 3.50 किलो वजन की गांठ निकाली, चिकित्सकों की सफलता
  • भांडेवाडी पशुनिवारा केंद्र में चिकित्सकों की सफलता
  • सुरक्षित रूप में इलाज से राहत

Nagpur News. भांडेवाडी पशु निवारा केंद्र में आवारा श्वान की छाती के दाहिने हिस्से में मौजूद 3.50 किलों की गांठ को सफल शल्यक्रिया कर निकाला गया। इस भारी-भरकम गांठ के चलते श्वान को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पशु चिकित्सक डॉ. सनी मगर ने अपनी टीम के साथ सफल शस्त्रक्रिया कर श्वान को राहत पहुंचाई है। इस श्वान को धरमपेठ जोन की श्वान पकड़ने वाली टीम ने पकड़ कर शेल्टरहोम में लाया था। गांठ के निकल जाने से अब श्वान ने खासी राहत महसूस की है। शस्त्रक्रिया के बाद अब श्वान की शेल्टर होम में देखभाल की जा रही है। सर्जरी के बाद टांके लगे होने से श्वान को दर्द और परेशानी हो रही है, लेकिन घाव के जल्द ही ठीक हो जाने से दर्द और तकलीफ से राहत मिल जाएंगी।

मनपा के पशुचिकित्सा विभाग से भांडेवाड़ी परिसर में कुत्तों के लिए शेल्टर होम संचालित किया जा रहा है। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी और अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में उपायुक्त राजेश भगत एवं मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ गजेंद्र महल्ले की निगरानी में भांडेवाडी के पशु निवारा केंद्र की देखभाल हो रही है। इस केन्द्र में आवारा श्वानांे पर उपचार किया जा रहा है।

मनपा प्रशासन से विशेषज्ञ डॉक्टराें को नियुक्त किया गया है। मनपा के 10 जोन से प्रतिमाह आनेवाले श्वानों को भांडेवाडी पशुनिवारा केंद्र में रखा जा रहा है। वाहनों से दुर्घटना, आपसी लडाई, हड्‌डी टूटने, वेनरल ग्रॅन्युलोमा, लकवा, समेत अन्य बीमारियों से ग्रस्त कुत्तों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है। शेल्टर होम में आनेवाले घायल और बीमार कुत्तों को सुरक्षित रुप में आश्रय देकर तत्काल पशुचिकित्सा उपचार और पुनर्वसन दिया जाता है।

बरसात और बरसात के बाद कुत्तों में अनेक संक्रामक बीमारियों का प्रभाव होने लगता है। संक्रामक बीमारियों के चलते मॅगॉट इन्फेस्टेड वुंड्स के रूप में आनेवाले कुत्तों को भांडेवाडी शेल्टर में रखकर इलाज किया जाता है। समय रहते उपचार मिलने से श्वानों को जान का खतरा नहीं होता है।

Created On :   5 Oct 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story