Nagpur News: नागपुर के गोकुलपेठ में अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा

नागपुर के गोकुलपेठ में अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा
संचालक व दो वेटरों पर मामला दर्ज

Nagpur News अंबाझरी क्षेत्र में एक अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस ने छापा मारा और संचालक और दो वेटरों पर मामला दर्ज किया। पार्लर में 29 ग्राहक हुक्के का सेवन करते पाए गए। कार्रवाई के दौरान 11 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल की संकल्पना से शुरू किए गए ऑपरेशन थंडर के तहत यह कार्रवाई की गई।

29 ग्राहक सेवन करते मिले : अंबाझरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को रात 10.15 से 11.45 बजे के बीच गोकुलपेठ मेन रोड, लक्ष्मीकृपा इमारत में हश हेज (एच.एच) कैफे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान कैफे में आरोपी अभय राठोड़ (22), रविनगर, सिविल लाइंस निवासी वेटर निशांत पाटील (21), प्रताप नगर और सामीन एकर धाबक (20) के साथ ग्राहकों को प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित पदार्थ हुक्का में भरकर ग्राहकों को पीने के लिए दे रहा था।

पुलिस ने हुक्का पार्लर में 29 ग्राहकों हुक्का पीते हुए पकड़ा। पार्लर संचालक अभय राठोड़ अपने वेटरों के साथ मिलकर कैफे की आड में अवैध हुक्का पार्लर चला रहा था। पुलिस ने पार्लर से हुक्का पाॅट, विविध फ्लेवर के तंबाकू व अन्य सामग्री सहित करीब 11 हजार का माल जब्त किया। उक्त तीनों आरोपियो के खिलाफ धारा 274, सहधारा 5, 6, 7, 20 के तहत मामला दर्ज किया है। उपायुक्त नित्यानंद झा, एसीपी विलास शेंडे, वरिष्ठ थानेदार विनोद गोडबोले के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश लोही, हवलदार गयाप्रसाद यादव, कमलेश ननीर, प्रवीण लोखंडे, सुभाष कठाने ने कार्रवाई की।

Created On :   6 Oct 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story