- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनोखा आंदोलन , मांगें पूरी नहीं...
Nagpur News: अनोखा आंदोलन , मांगें पूरी नहीं होने पर मनपा में खेले कंचे

Nagpur News मनपा आयुक्त और निजी सहायक प्रमोद हिवसे द्वारा मिलने का समय नहीं देने का आरोप राकांपा (अजित) गुट ने लगाया है। पार्टी की ओर से सोमवार को इसके विरोध में प्रदेश महासचिव प्रशांत पवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनपा के परिसर में लंगड़ी, कंचे खेलकर अपना विरोध जताया। पश्चात निवेदन सौंपा।
आयुक्त से मुलाकात का समय नहीं देने से हैं नाराज : आरोप है कि, मनपा के परिवहन विभाग के तीन ऑपरेटरों के चालक-वाहकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को आयुक्त से मुलाकात को लेकर उनके निजी सहायक प्रमोद हिवसे को पत्र दिया गया। बावजूद मुलाकात का समय नहीं दिया। इस मामले में मनपा आयुक्त ने 8 दिन में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बाद भी समस्या बरकरार है। 8 दिन में वेतन समेत अन्य मांगे पूरी नहीं करने पर आपली बस का संचालन नहीं होने देने की चेतावनी दी गई है।
स्वीय सहायक को निलंबित करने की मांग : आपली बस सेवा अंतर्गत ट्रैवल्स टाइम, हंसा और आर.के. बस सर्विस से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है, जबकि तकनीकी कर्मचारियों को दूसरे राज्य में ट्रांसफर किया जा रहा है। पार्टी ने स्वीय सहायक प्रमोद हिवसे पर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। आंदोलन में पूर्व नगरसेवक राजेश माटे, ओबीसी अध्यक्ष सुखदेव वंजारी, महिला अध्यक्ष सुनीता येरणे, कपिल मेश्राम, मिलिंद महादेवकर, इस्लाम मलिक, अमरीश ढोरे, निलेश बोरकर, आल्हाद जंगम, भारती गायधने, अभिनव फटिंग, राकेश घोसेकर, गोपाल पडोले, चंद्रशेखर गजभिये, रूपेश निकोसे, फहीम शेख, प्रकाश कोरमकर, प्रीतम उमरे, प्रकाश कुंभारे, असलम खान, राजेश गाडवे, तुषार शिरसाट समेत अन्य उपस्थित थे।
Created On :   7 Oct 2025 12:38 PM IST