Nagpur News: तैराकी प्रतियोगिता में शामिल बालक अचानक डूबने लगा

तैराकी प्रतियोगिता में शामिल बालक अचानक डूबने लगा
बुटीबोरी स्थित एक विद्यालय में हादसा होते-होते बचा , माता-पिता आक्रोशित, वीडियो वायरल

Nagpur News बुटीबोरी स्थित एक महाविद्यालय में क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे, जिला क्रीड़ा परिषद व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय नागपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय व मनपा स्तरीय जलतरण, ड्राइविंग, वाटर पोलो क्रीड़ा स्पर्धा 2025-26 का आयोजन चल रहा है। 4 अक्टूबर से आरंभ यह स्पर्धा 7 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। महाविद्यालय के स्वीमिंग पुल में सुरक्षा का अभाव देखा गया। तैराकी के लिए उतरा एक बालक अचानक पानी में डूबने लगा। यह देखकर वहां बच्चों के साथ आए पालकों में हड़कंप मच गया। हालांकि बालक को बचा लिया गया, पर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आरोप : सुरक्षा व्यवस्था में खामियां : घटना को लेकर परिजनों में काफी रोष हैं। प्रतियोगिता में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर भी परिजनों ने नाराजगी जताई। घटना सोमवार की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, प्रतियोगिता में तैरने उतरा एक बालक कुछ दूर जाने के बाद अचानक रुक गया। आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बालक पानी में डूबने लगा। इस दौरान दो लोग टैंक में कूदे और तैरते हुए बालक के पास पहुंचकर उसे डूबने से बचा लिया। वहां पर सुरक्षा इंतजामात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Created On :   7 Oct 2025 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story