Nagpur News: भरे पानी में पलंग डालकर नागरिकों की नारेबाजी, लापरवाह अधिकारियों के लगाए रावणरूपी बैनर

भरे पानी में पलंग डालकर नागरिकों की नारेबाजी, लापरवाह अधिकारियों के लगाए रावणरूपी बैनर
नासुप्र और मनपा की लापरवाही को लेकर अनूठा प्रदर्शन

Nagpur News महानगरपालिका और नागपुर सुधार प्रन्यास की लापरवाही को लेकर कामगार नगर परिसर में सोमवार की सुबह अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पिछले कई माह से जलजमाव वाली सड़क पर पलंग को डालकर नागरिकों ने नारेबाजी की। कांग्रेस की पूर्व नगरसेवक नेहा निकोसे , हनी लोखंडे, नासिर खान समेत बाबू खान के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने आंदोलन के तहत पानी के बीच पलंग डालकर मनपा और नासुप्र के आला अधिकारियों की फोटो के बैनर लगाकर नारेबाजी की गई। नागरिकों का आरोप है कि जलजमाव को हटाने और ड्रेनेज लाइन बनाने को लेकर नासुप्र और मनपा के अधिकारी खासी लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है मामला : कामगार नगर से गुरूनानक फार्मसी कालेज जानेवाली सड़क पर ड्रेनेज लाइन नहीं होने से जलजमाव हो गया है। गुरूनानक फार्मेसी के कालेज ने भी अपना एक गेट बंद कर रखा है। नासुप्र के उत्तर नागपुर विभाग के मुख्य अभियंता कमलेश टेंभुर्णे और सभापति संजय मीना के साथ ही मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी से मिलकर समस्या बताई है। इस मामले में आसीनगर जोन के सहायक आयुक्त हरीश राऊत से भी मुलाकात कर समस्या को बताया गया है। दोनो विभागों से ड्रेनेज लाइन बनाने के लिए निधि नहीं होने का हवाला दिया है। ड्रेनेज लाइन को तैयार करने के लिए स्थानीय विधायक नितीन राऊत ने अपना पत्र भी दिया है। लगातार बरसात के चलते रास्ते और इलाके में जलजमाव बना हुआ है, लेकिन आसीनगर जोन से मोटरपंप लगाकर पानी को खाली करने का भी प्रयास नहीं किया गया है।

लापरवाह अधिकारियों पर हो कार्रवाई : मनपा और नासुप्र के अधिकारी लगातार नागरिकों की संख्या पर अनदेखी कर रहे है। आसीनगर जोन के सहायक आयुक्त और स्वच्छता अधिकारी ने पंप लगाकर पानी को निकालने के लिए भी इंकार कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जोन के पास मोटरपंप उपलब्ध नहीं है। ऐसे में नागरिक दो माह से जलजमाव से परेशान हो रहे है। दोनो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बाबू खान, प्रदर्शनकारी

Created On :   6 Oct 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story