Nagpur News: त्यौहारों पर हवाई यात्रा महंगी, फिर भी 80% सीटें फुल

त्यौहारों पर हवाई यात्रा महंगी, फिर भी 80% सीटें फुल
दिवाली पर दिल्ली से नागपुर का 4000 रुपए का टिकट 13,000 में

Nagpur News दीपावली त्योहार को देखते हुए विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। कुछ मार्ग तो ऐसे हैं, जिनका किराया 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है। दिल्ली से नागपुर का किराया आम दिनों में 4000-5000 रुपए होता है, दीपावली के लिए बढ़कर 13,000 रुपए हो गया है। सभी फ्लाइट्स में लगभग 80 फीसदी तक सीटें फुल हो चुकी हैं। 18 अक्टूबर को इंडिगाे की नॉन स्टॉप फ्लाइट का किराया 8,172 रुपए है। एयर इंडिया की टिकट का किराया 13000 रुपए पर पहुंच गया है।

शुरू हो चुकी है बुकिंग : दिवाली के दौरान घर लौटनेवाले यात्रियों ने अभी से बुकिंग शुरू कर दी है। लिहाजा दिवाली के लिए िवमान का किराया अभी से 50 से 150 प्रतिशत तक बढ़ गया है। नागपुर से घरेलू उड़ानों (जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद आदि) की मांग बढ़ गई है। डीजीसीए के निर्देश के बाद एयरलाइंस ने कुछ रूट्स पर किराए कम करने की कोशिश की है, लेकिन पीक डेट्स के टिकट अभी भी महंगे हैं। ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इरशाद मेहंदी ने बताया कि दिवाली के दौरान मांग बढ़ने के कारण विमान का किराया काफी बढ़ जाता है। हालांकि डीजीसीए ने एयरलाइंस को विमान के किराए को तर्कसंगत रखने के निर्देश दिए हैं।

मार्ग सामान्य किराया फेस्टिवल पीक वृद्धि (%) स्रोत

नागपुर-मुंबई 2,500-4,000 5,000-8,000 50-100% इंडिगो/एयर इंडिया

नागपुर-दिल्ली 4,000-6,000 8,000-15,000 100-150% क्लीयर ट्रिप/मेक माय ट्रिप

नागपुर-पुणे 3,000-5,000 6,000-10,000 50-100% कनेक्टिंग फ्लाइट्स; आईटी प्रोफेशनल्स की मांग

नागपुर-हैदराबाद 4,000-6,000 10,000-15,000 100-150%

नागपुर-बंगलुरु 5,000-7,000 8,000-12,000 50-100%

नोट : ये अनुमानित आंकड़े हैं; वास्तविक किराया बुकिंग टाइम, उपलब्धता और एयरलाइन पर निर्भर।

Created On :   7 Oct 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story