- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्यूशन के लिए जा रही छात्रा को बस...
Nagpur News: ट्यूशन के लिए जा रही छात्रा को बस ने कुचला , चालक फरार

Nagpur News खरबी चौक में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। निजी बस ने छात्रा को कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना के बाद क्रोधित भीड़ सड़क पर उतर आई। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। नंदनवन और वाठोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । इस बीच वाठोड़ा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीजामाता नगर निवासी भाग्यश्री जियालाल टेंभरे (17 ) कक्षा 11 वीं में थी। हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह करीब साढे़ सात बजे के दौरान वह अपनी दोपहिया वाहन क्र.एमएच 49 झेड 07118 से नीट के टयूशन क्लास के लिए जा रही थी। जिसके चलते वह गरीब नवाज नगर से खरबी के तरफ जा रही थी। उस दौरान खरबी चौक में ही सफेद रंग के किसी निजी बस चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए भाग्यश्री के वाहन को टक्कर मारी। जिससे वह बस के पहिए में आ गई।
भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई भाग्यश्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वप्निल( 13) भाग्यश्री का छोटा भाई है। पिता निजी काम करते हैं। मां गृहिणी है। इस बीच मौका मिलते ही आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। हादसे से बड़ी संख्या में गुस्साई भीड़ सडक पर उतरी। मार्ग का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। तनाव पूर्ण हालत निर्माण होने का पता चलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर भीड़ को शांत किया। इस बीच चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जांच जारी है।
Created On :   7 Oct 2025 3:54 PM IST