गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात

गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले में जहां 30 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं 197 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना प्रस्तावित है।

नोएडा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले में जहां 30 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं 197 स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना प्रस्तावित है।

इन कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें लगभग 250 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलीला मैदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

पुलिस उपायुक्त नोएडा यमुना प्रसाद ने थाना सेक्टर-24 और सेक्टर-58 क्षेत्रांतर्गत रामलीला मंचों का मुआयना किया। उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए और संबंधित थाना प्रभारियों को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, शांति बनाए रखने तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने के सख्त निर्देश दिए।

वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी शैव्या गोयल और एसीपी-2 दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर स्थित रामलीला मंच पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने आयोजकों से यातायात और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की और पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीसीपी यमुना प्रसाद ने एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में सलारपुर और सदरपुर के रामलीला मैदानों का भी निरीक्षण किया। पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर मौजूद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट भी वितरित किए गए।

पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यक्रमों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story