अमित शाह की अपील, कहा-हर परिवार सालभर में 5,000 रुपए की खादी खरीदे

अमित शाह की अपील, कहा-हर परिवार सालभर में 5,000 रुपए की खादी खरीदे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महात्मा गांधी की जयंती पर देशवासियों से अपील की है कि हर भारतीय परिवार साल में कम से कम 5,000 रुपए के खादी उत्पाद खरीदे।

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महात्मा गांधी की जयंती पर देशवासियों से अपील की है कि हर भारतीय परिवार साल में कम से कम 5,000 रुपए के खादी उत्पाद खरीदे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित खादी ग्रामोद्योग के स्‍टोर पर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना।

उन्होंने भारत के लोगों को जागरूक कर उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया। आजादी के आंदोलन के दौरान कई सारी चीजों को उन्होंने बुना है, भारत के भविष्य का नक्शा आज तक उससे बंधा है। उन्हीं में से दो बड़े विचार खादी और स्वदेशी निकले। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते। उस वक्त पूरा भारत अंग्रेजी कपड़ा मिलों का बाजार बना हुआ था।

महात्मा गांधी ने देश को स्वदेशी और खादी की विचारधारा देकर न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी, बल्कि कई गरीब लोगों के जीवन में उजाला भी लाए, लेकिन बहुत लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों को भुला दिया गया।''

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि 2003 में जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने गुजरात में खादी को पुनर्जीवित करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया। वहीं से इस आंदोलन की शुरुआत हुई। फिर से खादी जन-जन के उपयोग की चीज बनी है। उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि 2014 से आज तक खादी सैकड़ों गुना बढ़ गई है। आज इस कारोबार 1.7 अरब रुपए तक पहुंच गया है। मेरा मानना ​​है कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हजारों परिवारों ने अपने घरों में किसी भी विदेशी सामान का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया है। लाखों दुकानदारों ने तय किया है कि हमारी दुकानों में विदेशी सामान बिक्री नहीं होगी। आज मैं देश की जनता से इन दोनों अभियानों को सफल बनाने की अपील करना चाहता हूं। हर परिवार को सालाना कम से कम 5,000 रुपए की खादी खरीदनी चाहिए, चाहे वह चादर हो, तकिए के कवर हों, पर्दे हों या फिर तौलिए। जब ​​आप ये चीजें खरीदते हैं तो आप किसी के लिए रोजगार पैदा करते हैं और हजारों-लाखों गरीबों के जीवन में उजाला लाते हैं।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जब आप स्वदेशी को अपनाते हैं तो आप 2047 तक भारत को दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के एक महत्वाकांक्षी अभियान से जुड़ जाते हो। मैं गांधी जयंती के दिन देश की जनता से अपील करना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने दो अभियान चलाए हैं: खादी के उपयोग और स्वदेशी अपनाना, इन दोनों अभियानों को ताकत दें और उन्हें अपने स्वभाव का हिस्सा बनाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story