गांधी जयंती प्लॉगमैन रिपु दमन ने सफाई के महत्व पर जोर दिया

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। गांधी जयंती पर गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया मुहिम ने जोर पकड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय एथलीट रोहताश चौधरी, खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव और प्लॉगिंग एंबेसडर रिपु दमन ने सफाई और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया।
फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत आयोजित कार्यक्रमों में लाखों लोगों ने भाग लिया, जो स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ते हुए एक स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं।
भारतीय एथलीट रोहताश चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता संभालते ही स्वच्छता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, "अगर हम बाहर का कूड़ा अपने घर में नहीं फेंक सकते तो घर का कूड़ा बाहर क्यों फेंकें? कूड़ा कूड़ेदान में ही होना चाहिए।"
उन्होंने सफाई को स्वास्थ्य का आधार बताया और कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। अगर सब आसपास सफाई रखें तो स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने पृथ्वी को अपना बड़ा घर बताते हुए अपील की कि जैसे हम घर साफ रखते हैं, वैसे ही पूरी धरती को साफ रखें।
उन्होंने युवाओं को रोज एक्सरसाइज के लिए 45 मिनट निकालने की सलाह दी। रोहताश चौधरी ने कहा कि एक्सरसाइज शौक नहीं, जरूरत है। 20 साल पहले भारत ज्यादा स्वच्छ था, लेकिन अब बीमारियां बढ़ रही हैं। युवा फिटनेस के लिए समय निकालें।
खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव ने बताया कि गांधी जयंती पर फिट इंडिया मुहिम के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। राव ने कहा, "हमने दौड़ लगाई और सफाई का संदेश दिया। मैं प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का स्वागत करता हूं। सब इसमें शामिल हो रहे हैं।"
यह आयोजन लाखों लोगों को जोड़ रहा है, जो गांधी जी के अहिंसा और सफाई के सिद्धांतों को जीवंत करता है।
वहीं, 'भारत के प्लॉगमैन' के नाम से पहचाने जाने वाले रिपु दमन ने गांधी जयंती को अपने लिए खास बताया। उन्होंने बताया कि 2019 में गांधी जी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया था। मोदी ने उनके कूड़ा मुक्त अभियान की तारीफ की थी। इसके बाद 40 लाख लोग उनके अभियान से जुड़े।
2017 में भारत में प्लॉगिंग (दौड़ते हुए कचरा उठाने) की अवधारणा को पेश करने वाले रिपु दमन ने कहा, "आज का आयोजन सांकेतिक था। मैंने युवाओं से अपील की कि स्वच्छता अभियान को विस्तार दें। अगर हम आसपास सफाई रखेंगे तो कहीं सफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Oct 2025 2:13 PM IST