धर्म: केवल पांच महीने में 48 फीसदी बढ़े काशी विश्वनाथ के दर्शनार्थी

केवल पांच महीने में 48 फीसदी बढ़े काशी विश्वनाथ के दर्शनार्थी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वर्ष पिछले पांच महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ की आय में भी 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

वाराणसी, 18 जून (आईएएनएस)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वर्ष पिछले पांच महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा है, बल्कि बाबा विश्वनाथ की आय में भी 33 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

जनवरी से मई 2023 अर्थात पांच महीने में काशी महादेव का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के सापेक्ष वर्ष 2024 की इसी अवधि में दर्शन लाभ लेने आने वाले शिव भक्तों की संख्या में 48.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

माना जा रहा है कि श्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में बढ़ी सुविधाओं से दर्शन लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अन्य शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी ने भी काशी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ाया है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1,93,32,791 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था। जबकि, वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2,86,57,473 श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की चौखट पर हाजिरी लगाने पहुंचे। 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 93,24,682 अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

उनके मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्त श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवा चुके हैं। योगी सरकार के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

जनवरी से मई 2023 तक श्रद्धालुओं की संख्या - 1,93,32,791

जनवरी - 42,29,590

फरवरी - 40,04,807

मार्च - 37,11,060

अप्रैल - 42,31,858

मई - 31,55,476

जनवरी से मई 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या - 2,86,57,473

जनवरी - 46,50,272

फरवरी - 32,67,772

मार्च - 95,63,432

अप्रैल - 49,88,040

मई - 61,87,957

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2024 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story