राष्ट्रीय: नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त

नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 18 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वर्क सर्किल-6 की टीम के नेतृत्व में सोरखा जाहिदाबाद गांव में 18 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण को देखते हुए प्राधिकरण ने बार-बार चेतावनी दी थी और नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका।

नोएडा, 8 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वर्क सर्किल-6 की टीम के नेतृत्व में सोरखा जाहिदाबाद गांव में 18 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अवैध निर्माण को देखते हुए प्राधिकरण ने बार-बार चेतावनी दी थी और नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका।

प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोरखा जाहिदाबाद गांव में खसरा संख्या 949, 615, 618 और 612 की जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित संपत्ति है। यह जमीन निगरानी के तहत है, जिस पर कुछ लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। निर्माणकर्ताओं ने लगभग 4,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लॉट का निर्माण कर उसके चारों ओर पक्की बाउंड्री दीवार, कमरा और गेट बना दिए थे।

नोटिस के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर सोमवार को वर्क सर्किल-6 की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोग विरोध जताने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत किया और संबंधित दस्तावेज दिखाए। करीब आधे घंटे चली कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण द्वारा जमीन के चारों ओर पिलर लगाकर तारबंदी शुरू कर दी गई है, ताकि भविष्य में दोबारा कब्जा न हो सके।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story