उधम सिंह नगर में ठंड के चलते 18 से 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उधमसिंह नगर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम ये है कि शीतलहर के कारण शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जाते हैं। सड़कों पर जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए 18 से 20 जनवरी तक सभी सरकारी, गैर सरकारी के साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया है।
शिक्षक और मिनिस्ट्रियल कार्मिक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। शिक्षक और मिनिस्ट्रियल कार्मिकों का इस आदेश को ना मानना आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 11:00 AM IST