'बिग बॉस 19' में 'राजनीति का महासंग्राम', आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ेगा घरवालों के बीच घमासान

बिग बॉस 19 में राजनीति का महासंग्राम, आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ेगा घरवालों के बीच घमासान
'बिग बॉस 19' अब फिनाले के करीब बढ़ रहा है। ऐसे में घरवालों के लिए खेल का नियम पूरी तरह बदल दिया गया है। इस बार कैप्टेंसी टास्क भी बेहद दिलचस्प देखने को मिला, जिसकी थीम 'पॉलिटिकल पार्टीज' पर थी। इस टास्क में तीन पार्टी लीडर बनाए गए, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा। अपकमिंग एपिसोड में इन तीनों पार्टियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिलेगा।

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 19' अब फिनाले के करीब बढ़ रहा है। ऐसे में घरवालों के लिए खेल का नियम पूरी तरह बदल दिया गया है। इस बार कैप्टेंसी टास्क भी बेहद दिलचस्प देखने को मिला, जिसकी थीम 'पॉलिटिकल पार्टीज' पर थी। इस टास्क में तीन पार्टी लीडर बनाए गए, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा। अपकमिंग एपिसोड में इन तीनों पार्टियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिलेगा।

जियो हॉटस्टार ने 'बिग बॉस 19' का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें बिग बॉस घोषणा करते हैं कि कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के लिए आपको घर में राजनीति खेलनी होगी।

इसके बाद गौरव, कुनिका और शहबाज को तीन पार्टियों का लीडर बनाया जाता है और तीनों को एक-दूसरे की पार्टी के खिलाफ भाषण देने के लिए कहा जाता है।

अपने भाषण के जरिए इन तीनों लीडर को दूसरे कंटेस्टेंट्स को अपनी पार्टी की तरफ खींचना होगा।

टास्क की शुरुआत में अमाल और शहबाज पर निशाना साधते हुए कुनिका और फरहाना ने कहा, 'पूरे देश में गूंज है, शहबाज अमाल की पूंछ है'... ये सुनकर शहबाज भड़क जाते हैं और फरहाना पर चिल्लाने लगते हैं। वहीं, जब गौरव की बारी आती है, तो वह कुनिका और फरहाना को रोस्ट करते हुए कहते हैं, 'सिर के नीचे कंधा है, गाली देना इनका धंधा है।'

पूरा टास्क एक जंग के मैदान में बदल जाता है। शो में राजनीति की हवा के साथ, आरोप-प्रत्यारोप घर का माहौल तनावपूर्ण बना देते हैं।

बता दें कि गौरव की पार्टी में मृदुल तिवारी और प्रणित शामिल हैं। कुनिका की पार्टी में फरहाना और तान्या हैं, जबकि शहबाज की पार्टी में मालती और अशनूर हैं।

इसके अलावा, मिड-वीक एविक्शन भी होगा, जिससे घरवाले और दर्शक हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि घर के गार्डन एरिया में लाइव ऑडियंस आएगी, जो एविक्शन के लिए वोट करेगी। इन वोटों के आधार पर तय होगा कि कौन घर से बेघर होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story