बॉलीवुड: 'गिन्नी वेड्स सनी 2' में नजर आएगी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए मशहूर एक्टर अविनाश तिवारी अपनी आने वाली कॉमेडी-रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' को लेकर चर्चाओं में हैं। वह फिल्म में एक्ट्रेस मेधा शंकर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का सीक्वल है, जिसमें यामी गौतम और विक्रांत मैसी ने अभिनय किया था। इस बीच अविनाश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। यह तस्वीरें सेट पर क्लिक की गई थीं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में क्लैपबोर्ड की तस्वीरें भी शामिल हैं। तस्वीरें बताती हैं कि फिल्म की शूटिंग अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म का शूट शेड्यूल उत्तराखंड में शुरू हुआ है।
'गिन्नी वेड्स सनी 2' को विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे हैं। वह कंगना रनौत और आर. माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के लिए जाने जाते हैं।
'गिन्नी वेड्स सनी 2' को लेकर फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन ने अपनी खुशी और उम्मीदें साझा की।
उन्होंने कहा, ''हम 'गिन्नी वेड्स सनी' की दुनिया का एक नया चैप्टर लाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पहली फिल्म को जो प्यार मिला, उसने हमें नई कहानियों और किरदारों को तलाशने का हौसला दिया। अब कहानी भी नई होगी और चेहरे भी नए होंगे, लेकिन उसी मजेदार और दिल छूने वाले अंदाज के साथ। अविनाश और मेधा के रूप में हमें एक दमदार जोड़ी मिली है। हमें पूरा यकीन है कि सीक्वल पहले से ज्यादा मजेदार होगा।''
फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रशांत झा ने किया है और इसे विनोद बच्चन ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'सौंदर्य प्रोडक्शन' के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
एक्टर अविनाश तिवारी हाल ही में स्ट्रीमिंग मूवी 'सिकंदर का मुकद्दर' में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे। उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा साझा किया और बताया कि उन्होंने तमन्ना को पहली बार नौवीं क्लास में देखा था।
अविनाश ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि कितने लोगों को ये पता है, लेकिन मैंने तमन्ना को पहली बार तब देखा जब वह नौवीं क्लास में थीं। मैंने तब 12वीं क्लास पास की थी और एक्टिंग सीखने की चाह में एक वर्कशॉप में गया था। मैं वहां मौजूद अन्य लोगों की तुलना में काफी छोटा था। मुझे ये नहीं पता था कि मुझसे भी छोटी उम्र की एक लड़की उस वर्कशॉप में थी और वह थीं तमन्ना। उस समय भी तमन्ना की एक अलग सी चमक थी।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2025 6:44 PM IST