ली छ्यांग ने जी-20 नेताओं के 20वें शिखर सम्मेलन में भाषण दिया

बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने जोहान्सबर्ग में जी-20 नेताओं के 20वें शिखर सम्मेलन के पहले चरण में भाग लिया और 'समावेशी और सतत आर्थिक विकास' विषय पर भाषण दिया।
ली छ्यांग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि एकता ही शक्ति है और विभाजन से कोई लाभ नहीं होता। वर्तमान में, विश्व अर्थव्यवस्था फिर से भारी चुनौतियों का सामना कर रही है, एकतरफावाद और संरक्षणवाद का बोलबाला है और विभिन्न व्यापार प्रतिबंध और टकराव बढ़ रहे हैं। विभिन्न पक्षों के हितों में मतभेद और वैश्विक सहयोग तंत्र की कमियां अंतर्राष्ट्रीय एकता के मार्ग में प्रमुख बाधाएं हैं। जी-20 को इन समस्याओं का डटकर सामना करना चाहिए, समाधान ढूंढने चाहिए और सभी पक्षों को एकता और सहयोग के मार्ग पर वापस लाना चाहिए।
उपस्थित नेताओं ने कहा कि जी-20 सदस्यों को एकजुटता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, बहुपक्षवाद को कायम रखना चाहिए, चुनौतियों का मिलकर सामना करना चाहिए, विश्व व्यापार संगठन को केंद्र में रखते हुए बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करनी चाहिए, वैश्विक आर्थिक प्रशासन प्रणाली में सुधार को बढ़ावा देना चाहिए, देशों के बीच विकास की खाई को पाटना चाहिए और मजबूत, संतुलित, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 6:09 PM IST












