फ़ुटबॉल: सीएएफए नेशंस कप भारत की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुरप्रीत संधू की वापसी

सीएएफए नेशंस कप  भारत की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुरप्रीत संधू की वापसी
भारतीय सीनियर मेंस नेशनल टीम 29 अगस्त से शुरू होने वाले सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (सीएएफए) नेशंस कप 2025 में भाग ले रही है। इसके लिए सोमवार को 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी हुई है।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सीनियर मेंस नेशनल टीम 29 अगस्त से शुरू होने वाले सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (सीएएफए) नेशंस कप 2025 में भाग ले रही है। इसके लिए सोमवार को 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी हुई है।

खालिद जमील की कोचिंग में गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और ऋतिक तिवारी को गोलकीपर के तौर पर चुना गया है, जबकि इस टीम में राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्टे और मोहम्मद उवैस डिफेंडर के रूप में शामिल किए गए हैं।

मिडफील्डर के तौर पर इस टीम में निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जेकसन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियान, उदांता सिंह और नाओरेम महेश सिंह को टीम में शामिल किया गया है, जबकि फॉरवर्ड पंक्ति में इरफान यदवाड, मनवीर सिंह जूनियर, जितिन एमएस, लल्लियानजुआला चांगटे और विक्रम प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है। इसके मुकाबले दुशांबे में आयोजित होंगे। भारत 29 अगस्त को मेजबान ताजिकिस्तान को चुनौती देगा, जिसके बाद 1 सितंबर को उसका सामना ईरान से होगा। भारतीय टीम 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्ले-ऑफ चरण में पहुंचेंगी, जहां 8 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। तीसरे स्थान का मैच दो ग्रुप उपविजेताओं के बीच दुशांबे में खेला जाएगा, जबकि दो ग्रुप विजेता टीमें ताशकंद में फाइनल खेलेंगी।

सीएएफए के छह सदस्य हैं। इनमें अफगानिस्तान, इस्लामी गणराज्य ईरान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान की टीमें शामिल हैं। ओमान और भारत सीएएफए नेशंस कप के दूसरे संस्करण के लिए आमंत्रित दो टीमें हैं। ईरान गत विजेता है, जिसने 2023 के फाइनल में उज्बेकिस्तान को 1-0 से शिकस्त दी थी।

मलेशियाई टीम लॉजिस्टिक से जुड़ी समस्याओं और खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुकी है।

सीएएफए नेशंस कप 2025 के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी।

डिफेंडर: राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्टे, मुहम्मद उवैस।

मिडफील्डर: निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जेकसन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियान, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिंह।

फॉरवर्ड: इरफान यदवाड, मनवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लल्लियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story