मानवीय रुचि: नर्मदा बांध का 23 गेट खोलकर छोड़ा गया 3.95 लाख क्यूसेक पानी, लोगों से सावधान रहने की अपील
राजपीपला/ गुजरात, 26 अगस्त (आईएएनएस)। नर्मदा बांध के अपस्ट्रीम में लगातार हो रही बारिश और ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके कारण रविवार रात सरदार सरोवर बांध के 15 गेट 2.85 मीटर तक खोल दिए गए।
अपस्ट्रीम से पानी की आवक लगातार बढ़ने के कारण सोमवार दोपहर एक बजे आठ और गेट खोले गए। इस प्रकार अब तक 2.2 मीटर के 23 गेट खोले गए। इससे बांध के निचले क्षेत्र में 3.95 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है।
वर्तमान में नर्मदा बांध के अपस्ट्रीम में 368475 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसलिए रिवर बेड पावर स्टेशन (आरबीपीएच) की छह मशीनों और सरदार सरोवर बांध के 23 गेटों के संचालन के कारण 3,95,000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।
जिला कलेक्टर एस.के.मोदी ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नर्मदा नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा फिलहाल कम है, इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
लोगों से अनुरोध किया गया कि जलभराव की स्थिति में शीघ्रता से पानी निकालने का प्रयास करें तथा आवश्यकता पड़ने पर जिला आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
नर्मदा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नांदोद तालुक के सिसोदरा, भादम, मांगरोल, गुवार, रामपुरा, राजपिपला, ओरी, नवापुरा, धमनाचा, धनपोर, भचरवाड़ा, हजारपुरा, शेहराव, वराछा, पोइचा, रुंध गांव प्रभावित हैं।
सरदार सरोवर बांध के निचले इलाकों में किसी भी दुर्घटना या जनहानि से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन बोर्ड द्वारा बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 10:08 PM IST