राजनीति: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी रामजी गौतम

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ऐलान किया है कि वे सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के नेता रामजी गौतम ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पटना, 14 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ऐलान किया है कि वे सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा के नेता रामजी गौतम ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता रामजी गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने इसके लिए पूरी कमर कस ली है।

जंगलराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज अभी खत्म नहीं हुआ है। अपराध बेकाबू है, पटना जैसे शहरों में लूटपाट आम हो गई है, और गुंडे-मवालियों को सलाखों के पीछे डालना जरूरी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मॉडल का जिक्र किया, जहां मायावती सरकार के समय जंगलराज खत्म कर रोजगार के अवसर पैदा किए गए थे। बिहार में उन्होंने ऐसा ही करने का वादा किया है।

उन्होंने प्रवासी मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा कि 4 करोड़ लोग दो वक्त की रोटी के लिए बाहर चले गए हैं। साथ ही बड़ी कंपनियों में लूट की घटनाओं का उल्लेख कर आर्थिक असमानता और बेरोजगारी पर उन्होंने चिंता जताई।

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है तो सभी पार्टी के लोग आते हैं। सौगात तो वे 11 साल से दे रहे हैं, बिहार में कुछ नहीं बदला है। बिहार में जंगलराज को खत्म करना है तो अपराधियों को जेल में डालना होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी जागरूकता रैली शुरू हो चुकी है, जो पहले चरण में 20 सितंबर को कई जिलों से होते हुए वैशाली तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बसपा जाति की राजनीति नहीं करती है। बिहार के गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राहुल गांधी की पदयात्रा की कॉपी नहीं कर रहे हैं। उनकी यात्रा दूसरे मुद्दे पर थी, हमारी यात्रा लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। हम लोग गुंडाराज को खत्म करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।

तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। वे पहले भी यात्रा निकाल चुके हैं। पीएम मोदी के खिलाफ एआई वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि बसपा इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती है।

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने ऐलान किया कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं, तो क्रिकेट मैच कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश के साथ किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए। भारत के लिए यह अच्छा होगा कि वह पाकिस्तान से दूरी बनाकर रखे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Sept 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story